बीएड और डीएलएड कोर्स को लेकर बड़ा बदलाव, एनसीटीई ने जारी की नई गाइडलाइन BED Deled New Guidelines

BED Deled New Guidelines: शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE) और शिक्षा मंत्रालय की ओर से बीएड और डीएलएड कोर्स को लेकर 2025 के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इस बदलाव का असर सीधे उन छात्रों पर पड़ेगा जो इन दोनों कोर्स के जरिए शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

एक समय में केवल एक कोर्स की मिलेगी अनुमति

नई गाइडलाइन के अनुसार अब कोई भी अभ्यर्थी बीएड और डीएलएड दोनों को एक साथ नहीं कर सकेगा। पहले छात्र समय बचाने के लिए दोनों कोर्स साथ में जॉइन करते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं होगा। परिषद का मानना है कि एक साथ दो कोर्स करने से न तो पूरा ध्यान किसी एक पर केंद्रित हो पाता है और न ही उचित प्रशिक्षण संभव होता है। इससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी असर पड़ता है। इसलिए अब छात्रों को एक बार में केवल एक कोर्स पूरा करना अनिवार्य कर दिया गया है।

इंटर्नशिप की अवधि छह महीने की गई

बीएड और डीएलएड कोर्स में अब इंटर्नशिप को अधिक महत्व दिया गया है। पहले जहां इसकी अवधि कुछ ही हफ्तों की होती थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर छह महीने कर दिया गया है। यानी अब छात्रों को किसी विद्यालय में छह महीने तक पढ़ाने का वास्तविक अनुभव लेना होगा। इससे उन्हें स्कूल के माहौल और छात्रों के व्यवहार को नजदीक से समझने का अवसर मिलेगा। परिषद का मानना है कि यह बदलाव बेहतर शिक्षक तैयार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही करें कोर्स

एनसीटीई की गाइडलाइन में स्पष्ट कर दिया गया है कि बीएड और डीएलएड कोर्स केवल उन्हीं संस्थानों से किया जा सकता है जिन्हें परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त है। पहले कई निजी संस्थान बिना मान्यता के ये कोर्स चला रहे थे, जिससे छात्रों को बाद में फर्जी डिग्री की वजह से नौकरी में परेशानी होती थी। अब ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। बिना मान्यता वाले संस्थानों से प्राप्त डिग्री अब मान्य नहीं मानी जाएगी।

ऑनलाइन पढ़ाई की तय हुई सीमा

कोविड के बाद ऑनलाइन शिक्षा को लेकर एक लचीला रवैया अपनाया गया था, लेकिन अब एनसीटीई ने इसकी सीमा तय कर दी है। नई गाइडलाइन के अनुसार बीएड और डीएलएड कोर्स में केवल थ्योरी के कुछ चैप्टर ही ऑनलाइन पढ़ाए जा सकेंगे। प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, क्लासरूम एक्सपीरियंस और इंटर्नशिप अब पूरी तरह ऑफलाइन और नियमित तरीके से ही करनी होगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group